![]() |
कनॉट प्लेस नई दिल्ली |
नई दिल्ली। आवास और शहरी मामले मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देश की राजधानी में सीवर की सफाई के दौरान सफाई कर्मचारियों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। वे आज दिल्ली के इंडिया गेट में सीपीडब्ल्यूडी द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने सीवरों की मशीनों द्वारा सफाई की आवश्कता पर बल दिया।उन्होंने कहा कि हमें यह दृष्टिकोण छोड़ना होगा कि हम गंदगी फैलाएं और दूसरे उसे साफ करें। श्री पुरी ने आह्वान किया कि राजधानी में कूड़े को उसकी उत्पत्ति के स्थान से ही अलग-अलग किए जाने की आवश्यकता युद्ध स्तर पर है।
जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने असुरक्षित और मानव द्वारा सीवरों की सफाई किए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा दिल्ली के तीन निगमों को स्वीकृत की गई 300 करोड़ रूपये की राशि का एक बड़ा हिस्सा मशीनों द्वारा सीवर सफाई के कार्य में खर्च किया जाएगा। श्री पुरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली विश्व के बड़े शहरों में है। इसे इसके स्टेटस के अनुरूप स्वच्छ करने की आवश्यकता है।श्री पुरी ने दिल्लीवासियों और एजेंसियों जैसे होटलों आदि से अपील की कि वे कूड़े को सीवरों में एकत्रित न करें ताकि उसमें अवरोध पैदा न हो।