-- तिब्बत के साथ समन्वय को मजबूत करने को होंगे सक्रिय
आगरा:प्रख्यात समाज सेवी श्री संदेश जैन को भारत तिब्बत समन्वय संघ (बी टी एस एस) के अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध प्रभाग का राष्ट्रीय सह संयोजक बनाया गया है। बी टी एस एस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सक्षम प्राधिकारियों के निर्देश पर राष्ट्रीय महामंत्री श्री सौरभ सारास्वत ने उन्हें यह दायित्व सौंपा है । उनकी नियुक्ति की जानकारी संगठन की ओर से आधिकारिक रूप से एक प्रेस नोट की जारी किया गया है।श्री संदेश जैन समाज और आगरा के सार्वजनिक क्षेत्र में पहचान रखने वाल श्री महेन्द्र प्रताप जैन के सुपुत्र है और तिब्बत से जुडे मसलों में खास रुचि रखते आये हैं। भारत तिब्बत समन्वय संघ ( बी टी एस एस) एक अंतर्राष्ट्रीय नागरिक संगठन के रूप में सक्रिय है जो दानों दोनों के बीच के पारस्परिक संबधों को अधिक मजबूत बनाने तथा आपसी समझ को बढावा दिये जाने के प्रति प्रतिबद्ध एवं सक्रिय है।