पटना।शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा केजरीवाल और लालू के प्रति सॉफ्ट कार्नर दिखाने पर बिहार के भाजपा नेता सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिये उनकी खिंचाई की और शत्रुघ्न सिन्हा को गद्दार तक करार कर डाला। अपने ट्वीट में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा की ओर इशारा करते हुए लिखा कि ये जरूरी नहीं जो व्यक्ति मशहूर हैं उस पर भरोसा किया जाये, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर निकाल देना चाहिए। उधर लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा का समर्थन किया और सुशील मोदी की आलोचना करते हुए उन्हें 'कलर ब्लाइंडनेस' बीमारी का शिकार कहा।
केजरीवाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
केजरीवाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
22 मई 2017
9 अप्रैल 2016
केजरीवाल से नाराज़ व्यक्ति ने जूता फेंका
![]() |
जूता फेंकने वाले महाशय |
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री से नाराज़ एक व्यक्ति ने उनकी तरफ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जूता फेंका लेकिन यह उन्हें लगा नहीं और निशाना चूक गया । इस व्यक्ति का पुराना सम्बन्ध आप पार्टी से बताया जाता है। इसी संगठन की एक युवती ने कुछ समय पहले केजरीवाल पर स्याही भी फेंकी थी। आप पार्टी द्वारा इस घटना की तीव्र निंदा की गई। जूते फेंकने वाले व्यक्ति को पहचान लिया गया है। उसका नाम वेद प्रकाश बताया गया है और वह आम आदमी सेना का राष्ट्रीय महासचिव है।
25 मार्च 2016
दुनिया के 50 सबसे प्रभावशाली लोगों में केजरीवाल भी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम फॉर्च्यून पत्रिका की दुनिया के 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में में चुना गया है। अरविंद केजरीवाल का नाम जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, म्यांमार की नेता आंग सान सू की और पोप फ्रांसिस जैसी हस्तियों के साथ इस सूची में 42 वें स्थान पर जुड़ा हुआ हैं। केजरीवाल का नाम दिल्ली में ट्रैफिक कम करने के लिए सम और विषम महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के आधार पर पत्रिका ने चुना है।
11 फ़रवरी 2016
पंजाब में अगली सरकार होगी आप की - केजरीवाल
अगले चुनावों में 'आम आदमी पार्टी' बनाएगी पंजाब में सरकार ऐसा कहना है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का। उनका कहना है कि अब लोग 'इसकी' या 'उसकी' सरकार से थक चुके हैं। 'आप' आम आदमी को इंसाफ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी पार्टी स्वच्छ और ईमानदार छवि के लोगों के साथ ही राजनीति करना चाहती है। अच्छी छवि के कारण देश और पंजाब में लोग 'आप' से जुड़ते जा रहे हैं।
17 जनवरी 2016
बॉलीवुड सितारे 'तंबाकू निषेध अभियान' में शामिल हों - केजरीवाल
दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने देश में बढ़ते कैंसर पर नियंत्रण करने के लिए बॉलीवुड एक्टरों से ऐसे उत्पादों के विज्ञापन ना करने की अपील की जोकि कैंसर पनपाते हैं। पान मसाला उत्पादों के विज्ञापन में भाग ना लेने के लिए जिन बॉलीवुड सितारों को 'तंबाकू निषेध अभियान' में शामिल होने के केजरीवाल ने पत्र लिखें हैं उनमें अजय देवगन, शाहरूख खान, सैफ अली खान, गोविंदा, अरबाज खान और सनी लियोनी शामिल हैं।
17 दिसंबर 2015
10 अक्टूबर 2015
रिश्वत से दूरी रखें विधायक, केजरीवाल ने ट्वीट किया
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को रिश्वत नहीं लेने की चेतावनी दी ।अपनी पार्टी के सभी विधायकों और परिवार सदस्यों से मिलकर उन्हें याद दिलाएंगे कि उन्होंने राजनीति में क्यों प्रवेश किया।
अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि मैं सबको यह याद दिलाने की कोशिश करूंगा कि हम राजनीति में क्यों आए हैं। उन्हें असीम खान एपिसोड फिर नहीं दोहराने की चेतावनी दी जाएगी।’’
केजरीवाल ने हल ही में अपने खाद्य मंत्री असीम अहमद खान को एक बिल्डर से रिश्वत लेने के आरोप में बर्खास्त कर दिया था।
3 अक्टूबर 2015
केजरीवाल को महिलाओं ने नहीं घुसने दिया बिसाहड़ा गांव में
दादरी के बिसाहड़ा गांव में अखलाक के परिजनों से मिलने गए दिल्ली के मुख्य मंत्री को अरविंद केजरीवाल को गांववालों गाओं में अंदर आने से इंकार कर दिया । केजरीवाल को गांव के बाहर ही रोक दिया गया।
गांव की महिलाएं उन्हें में प्रवेश देने को बिलकुल तैयार नहीं हैं। जिलाधिकारी और एसएसपी बिसाहड़ा में पहुंच कर महिलाओं से बात कर रहे हैं।महिलाएं मीडिया को गांव से पहले ही बाहर निकाल चुकी हैं । अखलाक के परिवार के मना करने पर भी मीडियाकर्मी गांव से तीन किलोमीटर दूर डेरा डेल हुए हैं।बताया जाता है दादरी हिंसा की जाँच यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई है।
3 अगस्त 2015
दिल्ली पुलिस में ऊँची पोस्टों के पुलिस अधिकारी बी जे पी और नरेंद्र मोदी के एजेंट हैं - केजरीवाल
दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कि दिल्ली पुलिस में निचले स्तर के जवानों तथा कर्मचारिओं का काम अच्छा है, किन्तु ऊँची पोस्टों पर कार्यरत पुलिस अधिकारी भारतीय जनता पार्टी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंट बने हुए हैं।केजरीवाल का सीधा इशारा दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी की ओर दिखाई देता है। केजरीवाल ने मोदी को दिल्ली सरकार की प्रगति में 'रुकावट' पैदा करने वाला कहा और उनसे 'अवरोधक' वाला रवैया छोड़ने का अनुरोध किया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)