अखलाक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अखलाक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

3 अक्टूबर 2015

केजरीवाल को महिलाओं ने नहीं घुसने दिया बिसाहड़ा गांव में

दादरी के बिसाहड़ा गांव में अखलाक के परिजनों से मिलने गए  दिल्ली के मुख्य मंत्री को  अरविंद केजरीवाल को गांववालों गाओं में अंदर आने से इंकार कर दिया । केजरीवाल को गांव के बाहर ही रोक दिया गया।
गांव की  महिलाएं उन्हें में प्रवेश देने को बिलकुल  तैयार नहीं हैं। जिलाधिकारी और एसएसपी बिसाहड़ा में पहुंच कर  महिलाओं से बात कर रहे हैं।महिलाएं  मीडिया को गांव से पहले ही  बाहर निकाल चुकी हैं ।  अखलाक के परिवार के मना करने पर भी  मीडियाकर्मी गांव से तीन किलोमीटर दूर डेरा डेल हुए  हैं।बताया जाता है  दादरी हिंसा की जाँच यूपी एसटीएफ को सौंप दी  गई है।