दो डाक्टरों सहित छह परिवारी जन दस दिनों तक 'आईसोलेशन ' में
![]() |
| संक्रमण ग्रस्त को घटिया चौकी पुलिस की देख रेख में भिजवाया गया एस एन अस्पताल |
आगरा : घटिया आजम खां क्षेत्र के दीपक अग्रवाल को कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित पाया गया है, फलस्वरूप उन्हें स्वास्थ्य एवं दृष्टिगत एस एन अस्पताल में भर्ती करने भेजा गया है। दस दिन पूर्व वह अपनी भानजी के विवाह कार्यक्रम में भाग लेकर दिल्ली से लौटे थे।दो ही दिन के बाद उन्हे बीमार होने का अहसास होने लगा।
-- दिल्ली की यात्रा की थी नजर अंदाज
जिसके फलस्वरूप श्री अग्रवाल खांसी जुखम की बात कह कर अपना इलाज पारवारिक चिकित्सक डा मित्तल से करवाया । जब वह सामान्य उपचार से ठीक नहीं हुए तो उनसे टेस्ट आदि करवाने को कहा। इस पर वह अन्य सीनियर चिकित्सक डा अग्रवाल के पास पहुंचे।
किन्तु उनके द्वारा भी टेस्ट करवाने को ही कहा गया। जैसी कि आशंका डाक्टरों के द्वारा अनुमानित की जा रही थी टैस्ट में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया।
सूचना की पुष्टि होते ही श्री अग्रवाल को संक्रमण प्रभावित मरीजों को ले जाने वाली एम्बुलैंस से एस एन अस्पताल के उस विशेष वार्ड में ले जाया गया जहां कि कोरोना संक्रमण प्रभावित मरीजों के उपचार के लिये के व्यवस्था की हुई है।
फिलहाल श्री अग्रवाल के परिवार के छै सदस्य तथा उनका इलाज करने वाले दोनो डाक्टर सैल्फ कोरोनटाइन में चले गये हैं और अगर उनमें कोयी संक्रमण नहीं पाया गया तो भी उन्हे दस दिन
तक अपनी कोरोनटाइन अवधि डाक्टरों की निगरानी में गुजारने पडेंगे।
तक अपनी कोरोनटाइन अवधि डाक्टरों की निगरानी में गुजारने पडेंगे।
--संपर्कियो की सूची बनवायी
कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने की पुष्टि होते ही जहां घटिया आजम खां क्षेत्र में नियंत्रण के बाबजूद जरूरत के सामान के लिये होने वाली आवाजाही भी रुक गयी वहीं चौकी इंचार्ज और स्टाफ के द्वारा पहले मरीज की सुरक्षा के साथ अस्पताल रवानगी करवायी गयी वहीं उनसे संपर्क में आये परिजनों एवं क्षेत्र के उन अन्य लोगों की सूची तैयार करवायी जो संक्रमण संचार का कारण साबित हो सकते हैं। परिवार के छै सदस्यों के तो टैस्ट भी करवाये गये हैं।
-- पूरे घटिया क्षेत्र में सैनेटाइजेशन जरूरी
सिविल सोसायटी आगरा के जर्नल सैकेट्री अनिल शर्मा एवं एवं घटिया आजम खां ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा है कि पूरे क्षेत्र को आर्ब्जवेशन में रखने की जरूरत है। नगर निगम के वार्ड से संबधित पार्षद डा शिरोमणी सिह ने कहा है कि पूरे क्षेत्र में लगातार सैनेटाइजेशन करवाया जाये तथा नागरिको की जरूरत के सामन की उपलब्धता के साथ उसकी होम डिलीवरी व्यवस्था भी सुनिश्चित करवायी जाये।
-- कुल 33 मामले
उधर आधिकारिक जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में घटिया आजम खां के मामले के अलावा 32 और मामले सामने आये हैं । फलस्वरूप अब तक आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 45 पहुंच गई है। जिन्हे ऑइसोलशन में रखा जा रहा है।
कई घनी बस्तियों में प्रशासन को घेराबन्दी कर लोगों को पूरी तरह से स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करनी पड रही है,ये वे इलाके हैं जिनमें निजामुद्दीन ( दिल्ली ) में हुए धार्मिक आयोजन में भाग लेकर आने वालों से जिन लोगों ने शरण ली थी , उनमें से कई में कोरोना संक्रमण पाया गया था ।
