26 मार्च 2017

' इंडियन डॉग्स' को भी मिलें प्‍यार से पालने वाले

--कास्‍पर्स होम ट्रस्‍ट ने शुरू किया एडाप्‍ट ऐ ओन इंडियन डाग

आगरा: देसी कुत्‍ते अब एक बार फिर से लोगों के लिये आकर्षण
अब वह स्‍ट्रीट डाग नहीं घर में पलेगा

 बनने जा रहे है, इनका न केवल बीमारियों से उपचार करवाया जायेगा अपितु उन्‍हें अपनाने के लिये परिवारों को प्रेरित किया जायेगा। इस मानवीय सोच को प्रचारित कर व्‍यवहार में लाने का प्रयास कैस्पर्स होम संस्‍था के द्वारा किया गया है। 
संस्‍था के द्वारा  संजय प्‍लेस स्‍थित कॉसमॉस माल में एक डाग शो का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्‍या में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा के संस्‍था के उद्येश्‍यों के साथ अपनी एक जुटता व्‍यक्‍त की।
आयोजित डाग शो में देसी कुत्‍तों ने संगीत की धुनों पर अपने पालकों के साथ स्‍टेज वाक कर
तालियां भी बटोरीं। एडाप्‍ट ऐ ओन इंडियन डाग प्रयास के तहत 9 कुत्‍तों को एडाप्‍शन के लिये प्रदर्शित किया गया जिनमें से
बनीता:इंडिया स्‍वीकरे  








अधिकांश को भविष्‍य के लिये बसेरे मिलना सुनिश्‍चित हो गया।

ट्रस्‍ट की चीफ ट्रस्‍टी वनीता अरोरा ने कहा कि भारत में देसी कुत्‍तों के पालने के प्रचलन को बढाना होगा।उनसे घृणा करने की प्रवृत्‍ति दूर कर स्‍वस्‍थ्‍य रखने को उपचार आदि की व्‍यवस्‍था करनी होगी।           कार्यक्रम के मुख्‍यातिथि खंदौली विकास खंड के अध्‍यक्ष ठा जगवीर सिंह तोमर थे,जबकि लायन श्रीमती बबिता चौहान, पार्षद श्रीमती प्रेमा वर्मा,मोना मखीजा, लोकस्‍वर के राजीव गुप्‍ता की भी सहभागिता रही। इस अवसर पर वालीवुड सिंगर के के सूफी ने माहौल को गीत संगीत मय बनाया जबकि एक पहल और राइजिंग यूथ एसोसियेशन के सदस्‍यों की अपनेअपने संगठनो की ओर से सहभागिता की।