26 मार्च 2017

ताजमहल की सुंदरता को भारी नुकसान कचरा जलने और परिवहन प्रदूषण से

ताजमहल की सुंदरता को  नुकसान पहुंचा रहे हैं कचरा जलना, परिवहन प्रदूषण और निर्माण गतिविधियां। इस बात की पुष्टि की है केंद्र सरकार की  पर्यावरण समिति  ने एक रिपोर्ट में। पर्यावरण समिति  ने उद्योगों को क्लीन चिट दे दी है।रिपोर्ट में यह भी  कहा गया है कि फ़िरोज़ाबाद कांच  कारखाने और मथुरा रिफाइनरी ताजमहल से दूर होने के कारण इनके  उत्सर्जन का ताजमहल की   हवा की गुणवत्ता पर कम प्रभाव पड़ता है। हालांकि उन्हें निर्धारित सीमा के भीतर अपने उत्सर्जन को बनाए रखने में  प्रयासों को जारी रखने की सलाह दी गई है । बता दें   कुछ वर्ष पूर्व जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी  के प्रोफेसर माइकल बर्गिन ने   कहा था  कि प्रदूषक कण  ताजमहल को  नुकसान कर रहे हैं।