26 मार्च 2017

वाईफाई हॉट-स्‍पॉट केयॉस्‍क खुलेंगे रेलवे स्टेशनों पर

इंडियन रेलवे यात्रियों  को ऑन लाइन सेवाएं सुलभ कराने के तहत  देश के  पांच सौ स्‍टेशनों पर वाईफाई हॉट-स्‍पॉट केयॉस्‍क स्‍थापित करेगी। यह वाईफाई केयॉस्‍क ' रेलवायर सारथी ' डिजिटल इंडिया के लिए एक पीसीओ की तरह काम करेगा।  जिसमें जनता ई-कॉमर्स, ऑनलाइन बैंकिंग आदि जैसी ऑन लाइन सेवाओं प्राप्त कर सकेगी  । इसकी सहायता से कई अन्‍य सेवाओं के अतिरिक्‍त रेलगाडि़यों के लिए ई-टिकट, बीमा योजनाओं और ओपन स्‍कूल या विश्‍वविद्यालय संबंधी ऑनलाइन सेवाओं का भी लाभ लिया जा सकेगा।