6 मार्च 2017

भारत ने अमरीका में बसे भारतीय समुदाय की सुरक्षा की मांग की

अमेरिका में भारतीय राजदूत  नवतेज सरना ने भारतीयों के प्रति बढ़ते  संदिग्ध नफरत अपराधों से  वाशिंगटन को आवगत कराया । उन्होंने  भारतीय समुदाय की सुरक्षा की  मांग की । उन्होंने कहा कि अमरीकी विदेश विभाग ने भारत सरकार को  आश्वासन दिया कि  अपराधियों को न्याय के सामने  लाने के लिए  सभी संबंधित एजेंसियों के साथ काम कर रही है।भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एमी बेरा ने  भी केंट में दीप राय पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि अमरीका में  नफरत से प्रेरित अपराधों  में वृद्धि हो रही  है। बेरा ने कहा कि इस तरह के  अपराध  आप्रवासियों के  एक राष्ट्र अमरीका  में आपसी  मतभेदों को बढ़ाता   है।