23 अप्रैल 2016

बिहार से सटे नैपाली शहर बनते जा रहे हैं 'शराब टूरिज्म' का आकर्षण

नितीश सरकार द्वारा बिहार में शराब पर रोक लगाने के बाद अब प्रदेश  में  शराब के शौकीन पड़ोस में लगे नेपाली शहरों में इसका सेवन करने जा रहे हैं। पड़ोस के इन नेपाली  शहरों में शराब बेचने वालों के व्यापार कुछ ही समय में चौगुना हो गया है। इन शहरों में एक नई प्रकार की टूरिज्म बढ़ती जा रही है जिसे आप  शराब टूरिज्म का नाम दे सकते हैं। किन्तु शराब बंदी से प्रदेश भर की महिलाओं को अवश्य शांति मिली है। बताया जाता है बिहार से सटे नेपाली शहर  शराब के शौकीनों का विशेष डिस्टनेशन बनते जा रहे हैं ।