24 अप्रैल 2016

अब चौथी पीढी के लिये अनुकरणीय बनने की चुनौती

आगरा: जल सेवक के रूप में खास पहचान रखने वाले श्री नाथ जल सेवा के संचालक  बांकेलाल 
('वर्णित' परदादा श्री बांकेलाल महेश्‍वरी और कुटम्‍बी जनाे
 के बीच) --फोटो:असलम सलीमी
महेश्‍वरी और उनकी पत्‍नी श्रीमती रुक्‍मणी देवी महेश्‍वरी श्री नाथ जी की कृपा से अभिभूत हैं। उनके नाती शोभित महेश्‍वरी और उसकी पत्‍नी डा पूजा महेश्‍वरी को वर्णित के रूप में पुत्र रत्‍न प्राप्‍त हुआ है। महेश्‍वरी अपनी सेवाभावी जीवन शैली से यूं ही शहर की जरूरत नहीं बने, उनके भाई कुंज बिहारी महेश्‍वरी ,उनकी पत्‍नी मंजू महेश्‍वरी पुत्री पुष्‍पा नागा,दामाद दीपक नागा, पुत्र प्रकाश महेश्‍वरी और संजूद महेश्‍वरी,और उनके बेटे बेटियों
का भरपूर योगदान रहता है।परिवार के सबसे लिटिल वर्णित के पिता शोभित श्री प्रकाश महेश्‍वरी के बेटे हैं।
श्री बांके लाल महेश्‍वरी का कहना है  कि अब उनका काम और चुनौती भरा हो गया है, आखिर परनाती के लिये भी तो अनुकरणीय परबाबा बनना है।(मांगलिक समाचार)