20 जनवरी को ओबामा का अमरीकी राष्ट्रपति पद पर कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा कि ओबामा अपनी पत्नी के साथ अपना कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व आगरा का ताज महल देखने के भारी इछुक थे किन्तु इसमें वे अबतक नहीं सफल हो सके। व्हाइट हाउस की जानकारी अनुसार इससे वे ‘निराश’ थे। अपनी पिछली भारत यात्रा के दौरान वह ताज देखने नहीं जा सके क्योंकि उन्हें सउदी अरब के शाह अब्दुल्ला के निधन होने के कारण आगरा जाने का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था।
