( राजीव सक्सेना )
आगरा में ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की लडाई कर रहे अनिल शर्मा का कहना है कि यह हक पाने के लिए आगरा की जनता को खुद ही लड़ाई लडनी पडेगी, जनप्रतिनिधियों और राजनैतिक दलों के सहारे किसी बडी उपलब्धि मिलने के बारे में सोचना सपने से परे है। अनिल शर्मा 'आगरा डिजर्ब ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट' कॅपेन के प्रमुख संचालक हैं । शर्मा दिल्ली के राजनैतिक गलियारे में ‘ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट विश्व प्रसिद्ध ताज सिटी आगरा में ही बने, कॅपेन को लेकर भारी सक्रिय हैं।
आगरा में ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की लडाई कर रहे अनिल शर्मा का कहना है कि यह हक पाने के लिए आगरा की जनता को खुद ही लड़ाई लडनी पडेगी, जनप्रतिनिधियों और राजनैतिक दलों के सहारे किसी बडी उपलब्धि मिलने के बारे में सोचना सपने से परे है। अनिल शर्मा 'आगरा डिजर्ब ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट' कॅपेन के प्रमुख संचालक हैं । शर्मा दिल्ली के राजनैतिक गलियारे में ‘ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट विश्व प्रसिद्ध ताज सिटी आगरा में ही बने, कॅपेन को लेकर भारी सक्रिय हैं।
