29 अप्रैल 2016

मोदी की ईमानदारी की तारीफ की अमर सिंह ने

पूर्व सांसद अमर सिंह ने  चेरिटेबल अस्पताल का शिलान्यास करने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टिप्पड़ी करते हुए बरेली में  कहा कि मोदीजी  व्यक्तिगत रूप से  एक ईमानदार वयक्ति हैं।अमर सिंह ने  कहा कि आज भी उनके भाई कलर्क के पद पर कार्य करते  हैं और उनकी  मां छोटे से घर में ही  रहती हैं। उनसे देश की जनता को बहुत आशा थी किन्तु वह इन दी गई आशाओं को पूरा नहीं कर सके। जनता में हताशा और अधिक  बढी है। संवाददाताओं  से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि भारत  कभी भी न तो कांग्रेस से और नाही आरएसएस मुक्त होगा ।अमिताभ बच्चन के बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।