31 अक्टूबर 2015

भाजपा और आर एस एस भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते हैं - मायावती

लखनऊ : बसपा अध्यक्ष मायावती ने आर एस एस तथा भाजपा कड़ा  प्रहार करते हुए कहा कि दलितों को गुलाम बनाने वाली पुरानी वर्ण व्यवस्था लागू करके भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र' बनाने की दोबारा  कोशिश की जा रही है। मायावती ने  दलितों से  आह्वान किया कि वे भविष्य में केंद्र और राज्यों में भाजपा को सत्ता में आने से रोकें। 
बसपा अध्यक्ष ने  कहा कि वाजपेयी की तत्कालीन सरकार की तरह  मोदी सरकार  दलितों, आदिवासियों तथा अन्य पिछडे वर्गों को मिले आरक्षण को समाप्त  करना चाहती है। यदि  भविष्य में भाजपा को केंद्र तथा राज्यों की सत्ता में आने से नहीं रोका तो वह इन तबकों का आरक्षण धीरे-धीरे समाप्त  कर देगी।