आम आदमी पार्टी और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच युद्ध जारी है। आप ने नजीब जंग के खिलाफ एंटी करप्शन ब्रांच में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का पक्ष लेने की उनकी कोशिश के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई है।ओमप्रकाश चौटाला भ्रष्टाचार के आरोपों में तिहाड़ जेल में हैं।
यह शिकायत आप नेता राघव चड्ढा, दिलीप पांडे और आशुतोष द्वारा एसीबी में दर्ज कराई गई । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री शिक्षकों की भर्ती से सबंधित एक मामले में दोषी ठहराए गए हैं। आप के नेताओं का आरोप है कि उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस महीने के प्रारंभ में चौटाला के पैरोल पर विचार करने के लिए दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन पर दबाव बनाया था।