नई दिल्ली - दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और यौन उत्पीड़न को लेकर दिल्ली सरकार ज्यादा फास्ट ट्रैक लाने पर विचार कर रही है और इसके लिए फंड भी देने को तैयार है. इस सम्बन्ध में दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की गई. केजरीवाल ने कहा, पूरी दिल्ली में कैमरे लगाने का काम तेजी से शुरू किया जाएगा।..
केजरीवाल सरकार का कहना है कि अगर किसी नाबालिग का रेप होता है तो अपराधी को कम से कम उम्र कैद और अधिकतम फांसी की सज़ा होनी चाहिए. साथ ही अगर रेप करने वाला नाबालिग है तो उसे सज़ा देने की उम्र सीमा 18 साल साल से घटाकर 15 साल किया जाए.जरूरत होने पर नए कोर्ट भी बनाए जाएंगे और इसके लिए दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की भी मदद ली जाएगी.
केजरीवाल सरकार का कहना है कि अगर किसी नाबालिग का रेप होता है तो अपराधी को कम से कम उम्र कैद और अधिकतम फांसी की सज़ा होनी चाहिए. साथ ही अगर रेप करने वाला नाबालिग है तो उसे सज़ा देने की उम्र सीमा 18 साल साल से घटाकर 15 साल किया जाए.जरूरत होने पर नए कोर्ट भी बनाए जाएंगे और इसके लिए दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की भी मदद ली जाएगी.
