19 अक्टूबर 2015

रेल नीर की घटिया क्वालिटी की 5 से 7 रु. की बोतलें 15 रुपए में यात्रियों को बेचते थे

नई दिल्ली।   रेल नीर घोटाले के तीनों आरोपियों को सीबीआई ने विशेष अदालत में पेश किया। इनमें  रेलवे के दो अधिकारी संदीप सिलास और एम एस चलिया हैं, जबकि तीसरा आरोपी शरण...
बिहारी अग्रवाल है। 
तीनों  आरोपियों को 23 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।जांच में पाया गया कि शताब्दी, राजधानी और अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों में रेल नीर की जगह घटिया क्वालिटी के पानी की आपूर्ति की जा रही थी। 
आईआरसीटीसी द्वारा   रेलवे को रेल नीर की बोतल 10.50 रुपए में केटरर्स को मुहै्य्या करानी चाहिए जबकि  हर एक बोतल पर केटरर्स को 15 रुपए का भुगतान हो रहा था ।सीबीआई द्वारा  जांच में पाया गया कि केटरर्स घटिया क्वालिटी की 5 से 7 रु. की बोतलें 15 रुपए में यात्रियों को बेच रहे थे।