आगरा: विदेशी पर्यटक आगरा में ज्यादा रुकना नहीं पसंद करते हैं। विशेष रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2014 की तुलना में इस वर्ष यह संख्या 32% से घटी है। 2015 में अप्रैल और जुलाई के बीच 53,113 विदेशी टूरिस्ट एक से अधिक दिन के लिए आगरा आये जबकि 2014 में इसी अवधि के दौरान 78,202 टूरिस्ट आये। इसका जिम्मेदार आगरा का घटिया पर्यटन बुनियादी ढाँचा होना है। आगरा में विदेशी टूरिस्टों को ज्यादा रोकने के लिए बुनियादी ढाँचा सम्भालना होगा।
