4 सितंबर 2015

पेशावर स्कूल हत्याकांड के दोषी पांच आतंकवादि‍यों को मौत की सजा

--पाकि‍स्‍तानी सैन्‍य अदालतें आतंकवाद के मामलों में सुनवायी जारी रखेंगी

(पेशावर स्‍कूल हत्‍याकांड जि‍ससे दहल गया था पाकि‍स्‍तान)
                                                                  --फायल फोटो

 श्रीनगर:पाकि‍स्तान की एक सैन्य अदालत ने पांच आतंकवादि‍यों को मृत्युदंड दि‍या है।इनका संबध पाकि‍स्तान को दहलादेने वाले सीरि‍यल ब्लास्टो से था।मुख्य रूप से ये पेशावर के उत्तरर पश्चिय‍म स्थिश‍त स्कू ल में हुए उस नि‍र्शंस सामूहि‍क हत्यािकांड में लि‍प्त  थे जि‍समें 150 बच्चेि मारे गये..
थे।पाकि‍स्ता‍न के सेना अध्यहक्ष ने अदालत के द्वारा दि‍ये गये मृत्यूा दंड की पुष्टि ‍ की है।पाकि‍स्ताेनी सेना के प्रवक्तास मेजर जनरल असीम बाजवा ने कहा है कि‍ सैन्यि अदालत ने उन पांच आतंकवादि‍यों को भी मृत्यूक दंड सुनाया है जो क लाहौर हाईकोर्ट के एक अधि‍वक्ताल की क्वेदटा में हत्याि करने के आरोपी थे।इन आतंकवादि‍यों पर जेल को तोडे जाने   की घटना,पोलि‍ये पि‍लाने की टीम पर खैबर में हमला करने  और उत्तार पश्चिप‍म प्रांत के बन्नूि शहर में लडकि‍यों के स्कू ल पर हमला करने की घटनाओं में भी लि‍प्तम होने भी आरोप रहे हैं।
इन पांच आतंकवादि‍यों के अलावा छठे को आजीवन कारावास की सजा भी सुनायी गयी है। उधर पाकि‍स्ता न की संसद ने सैन्य  अदालतों का कार्यकाल दो साल के लि‍ये बढा दि‍या है।पाकि‍स्ता न में इन अदालतों की वैधता को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं कि‍न्तु  सरकार आतंकवादी घटनाओं पर नि‍यंत्रण के लि‍ये इनको उपयुक्ते मानती रही है।संसद की कार्रवाही को पाकि‍स्तािनी सुप्रीम कोर्ट ने भी इनकी वैधता को चुनौती दि‍ये जाने वाली याचि‍का को नि‍रस्तव कर पूरी तरह से कानूनी मान्य।ता प्रदान कर दी है।