4 सितंबर 2015

सोशल मीडिया पर उत्तेजक सामग्री पोस्ट करने से शमशाबाद आगरा में हिंसा भड़की

आगरा: सोशल मीडिया  पर कुछ धार्मिक टिप्पणियों के कारण  दो समुदायों  के बीच  पिछले दिन हिंसा भड़क गई । स्थिति पर काबू करने के लिए  शमशाबाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया है। सोशल मीडिया  के एक  ग्रुप ने  दूसरे  समुदाय के विरुद्ध  अत्यधिक उत्तेजक  सामग्री पोस्ट की  थी।
उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए रबर की गोलियां चलाईं। इस घटना में  करीब  तीन पुलिस वालों  सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।आगरा के  पुलिस महानिरीक्षक, डीसी मिश्रा ने कहा कि स्थिति अब  नियंत्रण में है और शहर के  संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा गश्त जारी है ।