28 अगस्त 2015

आक्सीजन मास्क बाहर आने से जेट एयरवेज की चेन्नई - दिल्ली फ्लाइट वापस लौटी


 जेट एयरवेज की चेन्नई से दिल्ली फ्लाइट  को  वापस लौटना पड़ा क्योंकि  रास्ते में विमान के भीतर यात्रियों की दो पंक्तियों में अचानक आक्सीजन मास्क बाहर आ गए. इस फ्लाइट  में 165 यात्री और  सात स्टाफ के लोग  थे।बताया जाता है कि इस घटना की जांच शुरू हो गई  है। सूत्रों ने बताया  कि विमान चेन्नई हवाई अड्डे पर पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे वापस उतरने से पहले करीब 20 मिनट तक उड़ा।