28 अगस्त 2015

वोडाफोन की 4जी सेवा जल्द ही मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलूरु और कोच्चि में


'वोडफोन इंडिया अपनी 4जी सेवाएं  2015 के अंत  तक शुरू करने की घोषणा की  है। भारती एयरटेल ने हाइस्पीड डेटा सेवाओं के लिए चौथी पीढ़ी (4जी) सेवा शीघ्र  शुरू करने की घोषणा कर चूका है ।रिलायंस भी  4जी सेवाएं इस साल के आखिर तक शुरू करेगा । वोडाफोन इंडिया अपना नेटवर्क बिछाने के लिए ने विश्व की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ भागीदारी की है।पहले मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलूरु और कोच्चि में 4जी नेटवर्क शुरू होगा । इसके बाद  देश भर में  4जी सेवाएँ उबलब्ध होंगी।