![]() |
| एनटीपीसी |
2014-15 के वित्त वर्ष के दौरान एनटीपीसी समूह ने भारत में पैदा होने वाली कुल बिजली में 25 प्रतिशत योगदान दिया, जिसमें देश की कुल क्षमता में उसका योगदान 16 प्रतिशत रहा। यह 31 मार्च, 2015 के संदर्भ में है।..
2014-15 के वित्त वर्ष के दौरान एनटीपीसी ने 241.261 बीयू का उत्पादन किया, जिसमें 3.42 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। एनटीपीसी के कोयला संयंत्रों का पीएलएफ राष्ट्रीय औसत के 64.46 प्रतिशत के मुकाबले 80.23 प्रतिशत रहा। दो संयंत्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक पीएलएफ दर्ज किया। एनटीपीसी के सभी संयंत्रों ने 83 प्रतिशत या उससे अधिक की संयंत्र उपलब्धता अर्जित की। 2014-15 के वित्त वर्ष के दौरान पीएलएफ को मद्देनजर रखते हुए देश के 10 उच्च संयंत्रों में एनटीपीसी के चार कोयला आधारित संयंत्र शामिल हैं।
