28 अगस्त 2015

एनटीपीसी ने एक दिन में सर्वाधिक बिजली पैदा करने का रिकॉर्ड बनाया

एनटीपीसी
देश के सबसे बड़े बिजली संयंत्र एनटीपीसी ने एक दिन में 733.12 मेगा यूनिट बिजली पैदा करके कीर्तिमान स्‍थापित किया है। यह वर्तमान वित्‍त वर्ष के दौरान एक दिन में सबसे अधिक बिजली पैदा करने का रिकॉर्ड है। यह रिकॉर्ड एनटीपीसी ने 27 अगस्‍त, 2015 को बनाया। उल्‍लेखनीय है कि यह रिकॉर्ड एनटीपीसी के 18 कोयला आधारित, 7 गैस आधारित, 8 सौर एवं पनबिजली संयंत्रों ने मिलकर स्‍थापित किया है। संयंत्रों की घोषित कुल क्षमता 91.10 प्रतिशत और प्‍लांट लोड फेक्‍टर (पीएलएफ) 86.34 प्रतिशत इस दिन रही...
 2014-15 के वित्‍त वर्ष के दौरान एनटीपीसी समूह ने भारत में पैदा होने वाली कुल बिजली में 25 प्रतिशत योगदान दिया, जिसमें देश की कुल क्षमता में उसका योगदान 16 प्रतिशत रहा। यह 31 मार्च, 2015 के संदर्भ में है।..
2014-15 के वित्‍त वर्ष के दौरान एनटीपीसी ने 241.261 बीयू का उत्‍पादन किया, जिसमें 3.42 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। एनटीपीसी के कोयला संयंत्रों का पीएलएफ राष्‍ट्रीय औसत के 64.46 प्रतिशत के मुकाबले 80.23 प्रतिशत रहा। दो संयंत्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक पीएलएफ दर्ज किया। एनटीपीसी के सभी संयंत्रों ने 83 प्रतिशत या उससे अधिक की संयंत्र उपलब्‍धता अर्जित की। 2014-15 के वित्‍त वर्ष के दौरान पीएलएफ को मद्देनजर रखते हुए देश के 10 उच्‍च संयंत्रों में एनटीपीसी के चार कोयला आधारित संयंत्र शामिल हैं।