![]() |
स्व जगेन्द्र सिंह |
पत्रकार जगेन्द्र सिंह के पुत्र राहुल सिंह ने बताया कि उनके पिता कथित रूप से जलाकर हत्या किए जाने की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की मांग से बचने के लिए समाजवादी पार्टी के कुछ मंत्री उन्हें विभिन् प्रकार के प्रलोभन दे रहे हैं। जिसमें उनके परिवार को नौकरी एवं पैसे का प्रलोभन शामिल है।
राहुल ने कहा कि समाज़वादी पार्टी के मंत्री 'मेरे पिता की मौत के बदले में कोई भी कीमत देने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। मुझे ऐसा लग रहा है कि मानो कोई बोली लगाई जा रही हो। एक मंत्री 10 लाख रुपए...
तो दूसरा मंत्री 20 लाख रुपए देने का प्रलोभन दे रहे हैं। स्व जगेन्द्र सिंह के परिवार के अनुसार जगेन्द्र ने ‘फेसबुक’ पर टिप्पणी में राज्यमंत्री पर इलाके में अवैध खनन तथा जमीनों पर जबरन कब्जे में संलिप्तता का आरोप लगाया था जिससे वर्मा खास नाराज थे।
तो दूसरा मंत्री 20 लाख रुपए देने का प्रलोभन दे रहे हैं। स्व जगेन्द्र सिंह के परिवार के अनुसार जगेन्द्र ने ‘फेसबुक’ पर टिप्पणी में राज्यमंत्री पर इलाके में अवैध खनन तथा जमीनों पर जबरन कब्जे में संलिप्तता का आरोप लगाया था जिससे वर्मा खास नाराज थे।