 |
मुफ्त रोमिंग |
बीएसएनएल आगरा , वाराणसी, हैद्राबाद औऱ फतेहपुर सिकरी जैसे पर्यटन स्थलों पर वाईफाई की सुविधा देने के लिए अग्रसर है।अब बीएसएनएल के ग्राहक रोमिंग के दौरान भी मुफ्त में बात कर सकते हैं। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त रोमिंग की सुविधा लागू कर दी है। ग्राहकों को इनकमिंग कॉल्स पर शुल्क नहीं देना होगा। इसके साथ ग्राहकों को रोमिंग के दौरान कई हैंडसेट व सिम रखने की जरूरत नहीं होगी। इनकमिंग कॉल्स पर वे मुफ्त में कितनी भी लंबी बात कर सकेंगे। BSNL देश की पहली मोबाइल सेवा प्रदात्ता कंपनी है जो निशुल्क रोमिंग सेवा शुरू कर रही है।इस सुविधा से देशभर के 8 करोड उपभोक्ताओ को फायदा होने की उम्मीद है।
अपने ग्राहको को आकर्षित करने की दिशा पहले भी कई कदम उठा चुका है इसमें बीएसएनएल लैंडलाईन पर रात को 9 से सुबह 7 बजे तक मुफ्त कॉल की सुविधा प्रमुख है...
साथ ही बीएसएनएल पूर्वोत्तर राज्यों और अंडमान और निकोबार में भी नेटवर्क कवरेज बढाने के लिए भी बुनियादी ढांचे को बढाने के लिए काम कर रही है।