सार्क देशों के बीच वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए भारत, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल के बीच कल एक समझौता होगा। नितिन गडकरी दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ दक्षेस के समझौते पर हस्ताक्षर के लिए भूटान का दौरा कर रहे हैं। समझौते पर हस्ताक्ष बाद दक्षेस के इन चारों देशों के बीच यात्री, निजी एवं मालवाहक वाहनों की आवाजाही की सुविधा मिल जाएगी।केंद्रीय मंत्रिमंडल प्रस्तावित मोटर वाहन समझौते को पहले ही मंजूरी दे चुका है।
पिछले वर्ष नवम्बर में काठमांडू में हुए सम्मेलन के दौरान इस समझौते का अनुमोदन किया गया था लेकिन पाकिस्तान की आपत्ति के कारण हस्ताक्षर नहीं हो पाए थे।दक्षेस देशों ने परस्पर आवाजाही के संसाधन बढाने के लिए का प्रस्ताव किया था और उसी के मद्देनजर यह कदम
उठाया गया है। (डी डी एन)