20 जून 2015

चार्ली चैपलि‍न वर्ष का पहला आयोजन मुम्बई में

--नेशनल सेंटर आफ परफार्मि‍ग आर्ट पर लगेगी प्रदर्शनी

आगरा: विश्व चार्ली चेप्लिन के जन्म की 125 वीं वर्ष पर उनके फ़िल्मी जीवन में व्यंग्य की कथा के साथ-साथ उनकी स्क्रीन पर उपस्थिति का 100 वां वर्ष मनाने के लिए सन 2015 को चार्ली चैपलिन वर्ष के रूप में मना रहा है। 
इस हेतु हास्य रेखाओं के रचनाकार उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए हास्य गुरु चार्ली चैपलिन पर कार्टून और हास्य चित्र के साथ इस उपक्रम में शामिल हुए हैं। कुल 500 से भी अधिक वरिष्ठ पेशेवर, शौकिया और नवोदित कार्टूनिस्टों के साथ मुम्बई में चार्ली चेप्लिन के साथ पानी में तैर रहे हैं। इनमें से कुछ ( लगभग 200) कार्टून एक विशेष...
पुस्तक में शामिल किए जाएंगे। 
काटूर्न न्‍यूज दि‍ल्‍ली के संपादक ताराचन्‍द के अनुसार मुख्‍य अंतरौष्‍ट्रीय आयोजन चार्ली चैपलिन लाइन्सके रूप में सबसे पहले भारत में चार्ली चैपलिन वर्ष समारोह के हिस्से के रूप में 25-27 जून से नेशनल सेंटर आफ परुार्मि‍ंग आर्टस  मुंबई में कार्टून और करिकेचर प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है।