20 जून 2015

सुषमा पर उनके पति और उनकी बेटी को सुप्रीम कोर्ट में वकील नियुक्त करवाने का नया आरोप

विवाद में फंसी विदेश मंत्री सुषमा
ललित मोदी विवाद में फंसी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सामने एक और नया आरोप आया है।  एक आरटीआई में यह  खुलासा हुआ है कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में उनके पति और बेटी को सरकारी वकील के तौर अपने दबाब से नियुक्त करवाया  था। विपक्ष का आरोप है कि सुषमा ने पार्टी में अपने दबाब  के  इस्तेमाल से  अपने पति और बेटी की  सरकारी वकील के पद पर नियुक्ति..
 करवाई। सुषमा पर आरोप यह है कि  उनके दबाब से मध्य प्रदेश की  राज्य सरकार ने उनके पति और उनकी बेटी को सुप्रीम कोर्ट में अपना वकील नियुक्त किया था। विदेश मंत्री के विरोध में कांग्रेस के साथ अब आम आदमी पार्टी भी जुड़ चुकी  है।