20 जून 2015

सुषमा के इस्तीफे की मांग , आप का जबरदस्त प्रदर्शन

 सुषमा के इस्तीफे  की मांग
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने  ललित मोदी प्रकरण में  सुषमा स्वराज के निवास के सामने प्रदर्शन करते हुए  विदेश मंत्री के इस्तीफे की मांग की। आप के पालम क्षेत्र की विधायक भावना गौड़ समेत पार्टी के 300 से अधिक कार्यकर्ता ने   स्वराज के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
आप पार्टी के  कार्यकर्ताओं ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बर्खास्त करने की..
भी मांग की। इस प्रदर्शन के दौरान   सुषमा स्वराज अपने आवास में मौजूद नहीं थी। सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जुड़े एक समारोह में हिस्सा लेने अमेरिका रवाना हो गई है।