5 मई 2015

अभी तक दाऊद पता नहीं लग सका है कि वह कहाँ है - गृह राज्य मंत्री

दाऊद इब्राहिम
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने संसद में बताया  कि दाऊद इब्राहिम लापता है तथा सरकार के  पास दाऊद के ठिकाने की जानकारी नहीं है।  दाऊद के बारे में  जानकारी होने पर सरकार द्वारा  उसके  प्रत्यार्पण के लिये कोशिश की जायेगी।  बताया जाता है  कि दाऊद  पाकिस्तान में आईएसआई के सुरक्षा घेरे में रहता है।  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हरिभाई पारथीभाई चौधरी ने लोकसभा में कहा कि दाऊद  1993 में मुंबई सीरियल बम विस्फोट  में आरोपी है और उसके विरुद्ध  एक रेड कॉर्नर नोटिस लंबित है।
पारथीभाई ने  कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा  भी दाऊद के  खिलाफ एक विशेष नोटिस जारी कर चूका  है।उन्होंने कहा, “उसके ठिकाने का अभी तक पता नहीं चल सका  है , ठिकाने का पता चलते ही  प्रत्यर्पण की कार्रवाई आरम्भ  कर दी जाएगी.”भारत  सरकार ने आतंकवाद के मामले में भगोड़ों के शीघ्र प्रत्यर्पण के संबंध में विभिन्न देशों से
आग्रह  किया है।