स्पेन की सरकार ने भारत में स्मार्ट और वहनीय शहरों को विकसित करने में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन का खाका प्रस्तुत किया। शहरी विकास से संबंधित इस समझौते ज्ञापन का खाका संसद भवन में शहरी विकास मंत्री श्री एम वैंकेया नायडू के साथ स्पेन के विदेश मामलों और सहयोग मंत्री श्री जोस गार्शिया मारगेलो वाय मार्फिल के नेतृत्व में स्पेन के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल की बातचीत के दौरान प्रस्तुत किया गया। स्पेन ने इस समझौते ज्ञापन के तहत दिल्ली को देश का पहला वैश्विक और स्मार्ट शहर बनाने में सहायता देने का प्रस्ताव किया है।
पिछले वर्ष नवम्बर में श्री वैंकेया नायडू द्वारा बार्सिलोना में स्मार्ट सिटी विश्व कांग्रेस मेले में भाग लेने और इस वर्ष फरवरी में स्पेन के व्यापार सचिव जैमी गार्शिया लेगाज़ के साथ उनकी बैठक के बाद स्पेन ने यह
समझौता ज्ञापन का खाका प्रस्तुत किया है।
भारत सरकार के स्मार्ट शहरों के निर्माण की पहल में स्पेन की रुचि का स्वागत करते हुए श्री नायडू ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि सरकार समझौता ज्ञापन के खाके पर सभी संबंधित एजेंसियों के साथ विचार-विमर्श कर आगे कार्रवाई करेगी।
