27 अप्रैल 2015

पाकि‍स्ताान खरीदने जा रहा है चीन से 110 आधुनिक जेएफ-17 थंडर फाइटर

--आतंकवाद का मुकावला करने के नाम पर की जा रही है खरीद
(जेएफ-17 थंडर फाइटर :फाइल फोटो)
चंडीगढ:पाकिस्तान को चीन 110 आधुनिक जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान देगा। रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी है कि चीन 50 जेट विमानों की पहली खेप तीन वर्षों में सौंपेगा। चाइनीज एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री के प्रमुख के अनुसार कि दोनों देशों के बीच किए गए करार के तहत पाकिस्तान चीन से कुल 110 जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान हासिल करेगा। शेष 60 विमानों की आपूर्ति कब की जाएगी,यह भी शीघ्र ही तयहो
जायेगा। चीन पाकि‍स्‍तान के साथ आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 51 समझौतों पर हस्ताक्षर कर चुका है।
  पाकि‍स्‍तान इन हथि‍यरों का उपयोग कहां करेगा यह हालांकि‍ अघोषि‍त रूप से तय है कि‍न्‍तु अधि‍कांश खरीद आतंक वि‍रोधी अभि‍यानों और देश की अपनी सुरक्षा व्‍यवस्‍था को मजबूत करने के क्रम में खरीद रहा है।वर्तमान में भी जेएफ-17 थंडर का निर्माण पाकिस्तान में भी होता है क्योंकि चीन पहले ही इसकी तकनीक का हस्तांतरण कर चुका है।
चर्चा में यह भी हे कि‍ चीन चार-पांच अरब डॉलर की एक संधि के तहत पाकिस्तान को उसके बेड़े के दोगुने से भी ज्यादा यानी आठ आधुनिक पनडुब्बियां उपलब्ध करवाएगा।