7 अप्रैल 2015

रेल रोको आंदोलन में घायल हुए कांग्रेसी कि‍ये गये सम्मानि‍त

         --अब कांग्रेसी जुटे कि‍सान रैली की तैयारी में

(रेल रोको आंदोलन में घायल हुए कांग्रेसी
कि‍ये गये सम्‍मानि‍त)
(कि‍सान रैली की तैयारी के लि‍ये खेरागढ में
मीटि‍ंग करते जि‍ला कांग्रेसी)
आगरा,जिला कांग्रेस कमेटी के तत्‍वावधान में 12 मार्च को  रेल रोको आंदोलन में घायल हुए कार्यकर्ताओं का सम्‍मान कि‍या गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा निर्मल खत्री ने इस कार्यक्रम को करने के लि‍ये जि‍ला कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष दुष्‍यांत शर्मा को  पत्र भेज भेजा था। वरिषठ कांग्रेस नेता समीर चतुर्वेदी द्वारा ने जिला महासचिव इंजीनि‍यर  दिवाकर तिवारी, यशपाल राणा एड. संजय शर्मा को पहले मालायें पहनायी गयीं फि‍र उनके साथ पुलि‍स के द्वारा की गयी ज्‍यादति‍यों की जानकारी को दोहराकर सत्‍ता दल की आलोचना की ।
 बाद में इसी अवसर पर जिला अध्यक्षप्रदेश दुषयंत शर्मा ने
प्रस्तावित किसान रैली की तैयारियों के संबंध में खैरागड़ में गणमान्य कांग्रेसजनों के साथ मीटिंग लेते कि‍सान शक्‍ति‍ को एकजुट करने को कहा ।