7 अप्रैल 2015

खेती चौपट होने की मंत्री ने केन्द्र को दी रि‍पोर्ट


 -गडकरी कह गये कि‍ कह गये कि‍ हि‍म्‍मत से काम लें आत्‍म हत्‍या न करें

(केन्‍द्रीय मंत्री नि‍ति‍न गडकरी सांसद बाबूलाल अछनेरा
 के फसल क्षति‍ क्षेत्रों का दौरा करते हुए)

आगरा,केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आगरा का दौराकर केन्‍द्र सरकार को जनपद सहि‍त प्रदेश के कुछ अन्‍य स्‍थानों पर हुई फसल क्षति‍ की जानकारी दे दी है। प्रप्‍त जानकारी के अनुसार मंत्री ने भारी क्षति‍ होना अनुमानि‍त कि‍या है।केन्‍द्र सरकार को मुआबजे की राशि‍ उपलब्‍ध करवानी है जबकि‍ उसे बांटने और पात्रता का नि‍र्धारण राज्‍य सरकार को करना है।कुछ राशि‍ पूव्र में ही राज्‍य सरकार के फसल क्षति‍ अनुमानों के आधार पर केन्‍द्र से मि‍ल भी चुकी है।

केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल सिंह एवम् हरि भाई चौधरी एवम् भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा लक्ष्‍मीकांत वाजपेयी एवम् फतेहपुर सीकरी के सांसद चौ बाबूलाल केन्‍द्रीय टीम के भ्रमण के दौरान पीड़ित किसानों की वेदना से रू ब रू होने के लि‍ये  अछनेरा अर्रुआ ख़ास में किसानों की  पंचायत भी हुई जि‍समें बोलते हुए श्री गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार इस परेशानी की घड़ी में किसानों के साथ है,उनकी हर संभव मदद की जायेगी।उन्‍होंने कहा कि‍ हिम्मत बनाये रखे,आत्महत्या जैसे कदम ना उठायें । किसान पंचायत में भाजपा के प्रदेश मंत्री रामप्रताप सिंह चौहान,बेबिरानी मौर्य .राष्ट्रीय सह संयोजक शिवशंकर शर्मा ,श्‍याम भदौरि‍या, जिलाध्यक्ष अशोक राना,उपाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ,प्रशांत पोनिया ,डा रामेश्वर सिंह,राजकुमार पथिक, पूरन सिंह यादव,विशाल शर्मा  आदि‍ भी वि‍चार करने वालों में शामि‍ल थे।