7 अप्रैल 2015

पाकिस्तान भारत के वि‍रुद्ध इस्तेमाल कर सकता है परमाणु हथि‍यार

--दक्षि‍ण पूर्व एशि‍या में कभी भी बन सकता है अस्‍थि‍रता का माहौल

(पाकि‍स्‍तान के सरकारी और सैन्‍य अधि‍कारी
न्‍यूकलर बैलि‍स्‍टि‍क मि‍जायल के सथ)
नई दि‍ल्‍ली: पाकि‍स्‍तान भारत के वि‍रुद्ध एटामि‍क हथि‍यरों का उपयोग कर सकता है, यह दावा कि‍या गया  है अमेरिकी अखबार 'न्यूयॉर्क टाइम्स' में प्रकाशि‍त एक रि‍पोर्ट में  । अमेरि‍कन सामचार पत्र के अनुसार पाकिस्तान की सेना पूरी तरह से परमाणु बम पर निर्भर है। वह अपनी रक्षा के लिए भारत पर परमाणु हमला करने से नहीं चूकेगा। न्यूयॉर्क टाइम्स ने न्‍यूकलि‍यर्स फीयर्स इन साऊथ एशि‍या शीर्षक से प्रकाशि‍त  संपादकीय में लिखा, "पाकिस्तान जानता है कि भारत के साथ युद्ध में उसका क्षेत्रफल और सेना का कोई मुकाबला नहीं है इसलिए पाक सेना पूरी तरह परमाणु बम पर निर्भर है। पारंपरिक युद्ध या रक्षा के लिए पाकिस्तान ने परमाणु बम से हमला करने का विकल्प खुला रखा है। उसके पास न्यूक्लियर टेक्टिकल वेपन्स हैं, जो भारत को नुकसान पहुंचाएंगे।"

रि‍पोर्ट में प्रस्‍तुत अनुमानि‍त आंकडों के अनुसार वर्तमान में भारत के 110 के मुकाबले पाकिस्तान के पास 120 परमाणु बम हैं। वर्तमान में भारत तेजी से आर्थिक प्रगति‍ कर रहा है और उसकी राजनीतिक ताकत बढ रही है। फलस्‍वरूप  पाकिस्तान की तरफ एक भी आक्रमक कार्रवाही होने पर दक्षिण एशिया में अस्थिरता पैदा कर सकती है।