7 अप्रैल 2015

SBI, ICICI, HDFC ने रिजर्व बैंक के दबाव से घटाई ब्याज दरें

आर बी ऐ  की ओर से इंट्रेस्ट रेटों में कटौती के लिये दबाव  डाले जाने के बाद एस बी आई और निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी आधार दर में 0.15 से लेकर 0.25 प्रतिशत तक कटौती की।
बैंकों के इंट्रेस्ट रेटों में कटौती  से मकान, दुकान और वाहनों के लिये कर्ज सस्ता होने का रास्ता खुल गया है। इन प्रमुख बैंकों के बाद दूसरे बैंक भी जल्द ही दरें घटाने का अनुमान है ।
ब्याज दर न कम  करने के बैंकों के रुख को देखते हुये रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने गहरी नाराजगी दिखाई  जिसके बाद घंटेभर की अवधि में तीन प्रमुख बैंकों ने कर्ज की अपनी आधार दर में 0.15 से लेकर 0.25 प्रतिशत कटौती की घोषणा कर दी। स्टेट बैंक ने 10 अप्रैल से अपनी आधार दर 0.15 प्रतिशत घटाकर 9.85 प्रतिशत करने की घोषणा की जबकि आईसीआईसी बैंक ने आधार दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 9.75 प्रतिशत कर दी।