16 अप्रैल 2015

आगरा के सेटमेरी चर्च में लगी मदर मेरी की प्रति‍मा को पहुंचायी क्षति‍

--पुलि‍स में करवायी गयी रि‍पोर्ट जांच का काम शुरू

--ईसाई समुदाय में आक्रोष,अन्‍य धर्मों के मतालम्‍बि‍यों ने भी की कडी नि‍दा

(प्रतापपुरा स्‍थति‍ सेंट मेरी चर्च)
 आगरा, महानगर पुराने चर्चो में से एक प्रतापपुरा स्‍थति‍ सेंट मेरी चर्च की पवि‍त्रता को भंग करने की शरारत भरी कोशि‍श में अपराधि‍क तत्‍वों के द्वारा मरि‍यम मैरी की प्रति‍मा को खंडि‍त करने का प्रयास कि‍या गया है।धार्मि‍क भावनाये आहात करने के लि‍ये कुत्‍तों और उनके गले में बाधे जाने वाले पट्टे का उपयोग कि‍या गया।
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी उस समय हुई
जबकि‍ चर्च कंपाऊड में खडे बाहनों को भी अपराधी तत्‍वों के द्वारा अपना नि‍शाना बनाने की कोशि‍श की तो पादरी लाजृरस की कार में लगा अलार्म बज उठा ।उनके द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार रात्रि‍ 3.30 बजे वह जाग गये और जब अलार्म के बजने का कारण जानने पहुंचे तो मालूम हुआ कि‍ वाहन की वि‍ड स्‍क्रीन टूटी हुई है तथा चारो दरवाजे खुले हुए थे।एकअन्‍य पादरी जो फदर के साथ ही आया था उसने मदर मेरी औरी उनके साथ ही बनी यीशू के बालरूप की प्रति‍मा को भी क्षति‍ग्रस्‍त स्‍थि‍ति‍ में पाया।ततकाल चर्च प्रशासन की ओर से पुलि‍स में रि‍पोर्ट दर्ज करवा दी गयी।
चर्च में तोडफोड कर पवि‍त्रता भंग करने की आगरा में घटी यह दूसरी कोशश है।अपवाद स्‍वरूप धर्म परि‍वर्तन की कुछ घटनाओं तूल दि‍ये जाने के मामलों  को अगर छोड दि‍या जाये तो आगरा में पूरी तरह से सांप्रदायि‍क सदभावना भरा माहौल है।चर्च परि‍सर मे घटि‍त इस घटना की सभी धर्मालंवि‍यों के द्वारा एक सर से नि‍दा कर शरारती तत्‍वों के वि‍रुद्ध कडी कार्रवाही की मांग प्रशासन से की गयी है।फि‍लहाल चर्च कंपाऊड के आसपास कडी नि‍गरानी की व्‍यवस्‍था प्रशासन के द्वारा करवादी गयी है और पुलि‍स के द्वारा भी अपनी कार्रवाही शुरू कर दी गयी है।