26 नवंबर 2016

साइकिल ट्रैक सहित तैंतीस योजनाओं का लोकापर्ण

आगरा में तीन घंटे बितायेंगे मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव

आगरा: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को आगरा आ रहे हैं, यह उनके मौजूदा कार्यकाल का सबसे महत्वपूर्ण दौरा माना जा रहा है, आम जनता की दिलचस्पी  उनके द्वारा नयी घोषणाओ से अधिक उन योजनाओं की प्रगति के बारे में जानने की है, जिन्‍हें अपनी प्राथमिकता  बताकर लखनऊ की सत्ता तक पहुंचे थे.इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गंगा जल पाइप लाइन प्रोजैक्ट इनमें मुख्य हैं। जब कि मुख्यी मंत्री के द्वारा जिन 33 योजनाओं का अनावरण या घोषणा की जानी हैै उनमें साइकिल ट्रैक, इनर रिंगरोड, ताजगंज प्रोजैक्टी आदि ही
शामिल हैं।
मुख्यमंत्री का मुख्य कार्यक्रम होटल ट्राईडैट के पास आयोजित होगा।जिला अधिकारी गौरव दयाल के अनुसार मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लगभग 3 घंटे का निर्धारित है। एक अन्य जानकारी के अनुसार सी एम डा राम सिंह की पुस्तक का विमोचन भी करेंगे।
 उधर पूर्व दिवस शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी, विशेष सचिव सिंचाई, श्री सीपी त्रिपाठी ने विकास भवन सभागार में जनपद आगरा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुये स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के प्राथमिकता कार्यक्रमों को गति प्रदान करने में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं की प्रगति काफी कम है उनमें विशेष ध्यान देकर उन्हें गति प्रदान करते हुये अगली बैठक से पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। फिलहाल जिन योजनाओं को पूरा करवाने पर बल दिया गया है उनमें
समाजवादी पेंशन योजना सेतु निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों, सीसी रोड, ग्रामीण विद्युतीकरण, हैण्डपम्प रिबोर, आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थापना, जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के तहत कार्य, मण्डी स्थलों में कार्य, गंगा जल प्रोजेक्ट, धनौली ड्रैनेज सिस्टम, राजीव आवास योजना, जन विश्लेषण कार्यशाला, ताज ओरियेटेशन सेन्टर, एसएन मेडीकल कालेज में संचालित निर्माण कार्य, इण्डस्ट्रियल एस्टेट, यमुना प्रदषण इकाई जल निगम द्वारा कनैक्टिंग चैम्बर निर्माण, खाद-बीज, की उपलब्धता, किसान पारदर्शी योजना, श्रमविभाग द्वारा योजनाओं का संचालन छात्रवृत्ति, कन्या विद्याधन, लैपटाप, प्राथमिक विद्यालयों में पुस्तक वितरण, जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को समय से लाभ पहुंचाना आदि शामिल हैं।