6 सितंबर 2016

ताजमहल के भीतर पर्यटकों की संख्या पर कण्ट्रोल करना होगा - रिपोर्ट

आगरा। राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान ने कहा है कि ताजमहल  के अंदर टूरिस्ट डेढ़ घंटे से अधिक अंदर न रुकें।  विसिटरों  की संख्या पर भी  कण्ट्रोल करने के लिए सलाह देते हुए  रिपोर्ट में कहा गया  है कि 17 वीं सदी के इस विश्व प्रसिद्ध  स्मारक को बचाने के लिए कि पर्यटकों  संख्या भीतर  9000 से अधिक  नहीं बढ़ना चाहिए। प्रति घंटा प्रवेश दर 6000 टूरिस्ट निर्धारित करने की भी  सलाह दी है। ताज में लगातार बढ़ती पर्यटकों की संख्या पर काबू करने ले लिए  अनुसंधान संस्थान द्वारा यह रिपोर्ट बनवाई गई थी। यह सलाह वीकेंड्स और छुटियों के दौरान लागू करने के लिए रिपोर्ट में  कहा  गया है। क्योंकि छुटियों और वीकेंड्स पर ही काफी तादाद में भीड़ ताज देखने आगरा आती है।