24 अगस्त 2016

पर्यटक ताज में एक बार प्रवेश करने के बाद 3 / 4 घंटे से ज्यादा ना रुकें - ए एस आई

ताजमहल देखने वालों की संख्या पर कण्ट्रोल करने के लिए  ए एस आई  चाहता है की पर्यटक एक बार प्रवेश करने के बाद 3 / 4 घंटे से ज्यादा ना रुकें। इस बात की पेशकश सुप्रीम कोर्ट में ए एस आई द्वारा  की गई है। आमतौर पर 60 हज़ार पर्यटक प्रीतिदिन ताजमहल देखते हैं। किन्तु छुटियों के दौरान यह संख्या बढ़कर एक लाख प्रतिदिन तक पहुँच जाती है। इस तरह के निर्णय लेने से पूर्व दूसरे देशों के पर्यटक स्थलों को वे कैसे मैनेज करते हैं का भी खास अध्यन करना चाहिए। जैसे पेरिस के  वरसाई महल की विसिटर्स संख्या भी काफी अधिक है। वहां टूरिस्ट भ्रमण हेतु गाइड के साथ सामूहिक भ्रमण कराते  हैं। यदि आगरा में भी सारे दिन ताज ,आयोजित ग्रुपों में गाइड के साथ घुमाने का ऑप्शन रखा जाए  तो इससे निधारित समय में लोग ताज देखकर बाहर निकल सकते हैं। काफी तादाद में आगरा घूमने वाले टूरिस्टों के पास ज्यादा समय भी नहीं होता है। यह नहीं भूलना चाहिए कि आगरा में ताज के आलावा दूसरी विश्व प्रसिध इमारते भी हैं।भीड़ भाड़ को कम करने की लिए  शहर में कई स्थानों पर प्रवेश टिकट खरीदने की मशीने भी लगाई जा सकती हैं।