समाजवादी पार्टी नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल के जन्मदिन के जश्न पर ताकत दिखाने के लिए समाजवादी पार्टी के असंतुष्टों का भारी जमघट था। शिवपाल ने कहा,अभी मैं समाजवादी पार्टी में हूं और लोकसभा चुनाव एक वर्ष दूर हैं, मैं उचित समय पर अपने राजनितिक भविष्य का फैसला करूंगा। कांग्रेस में जाने की सम्भावना की मीडिया रिपोर्टों गलत बताते हुए शिवपाल यादव ने कहा, मीडिया रिपोर्टों में कोई वास्तविकता नहीं है और मैंने इस पर कोई वक्तव्य भी नहीं दिया है । हालांकि शिवपाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव एक वर्ष दूर हैं और अभी मैं समाजवादी पार्टी में हूं। उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर यह भी कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे।
Shivpal Singh Yadav लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Shivpal Singh Yadav लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
22 जनवरी 2018
15 मई 2017
नजरें तक मिलाने से बचते रहे अखिलेश और शिवपाल
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल एक दूसरे से ऑंखें मिलाने से बचते रहे। अखिलेश अपने चाचा को अपने प्रतिद्वंद्वी मानते हैं। लगता है सपा की आंतरिक आग बुझती नज़र नहीं आ रही है। नजरें न मिलाने की वजह पहले शिवपाल सिंह सदन में सबसे पीछे बैठ गए थे। लेकिन उनको पीछे बैठे देखकर उनके साथियों बड़ा अजब सा लगा। बाद में शिवपाल अपने साथियों के कहने पर अखिलेश यादव के ठीक पीछे वाली सीट पर आकर बैठ गये। बताया जाता है इन दोनों ने आपस में ना तो किसी तरह का अभिवादन किया और ना ही कोई बात की।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)