23 जनवरी 2023

आगरा का प्रिया लाल फोटो स्टूडियो स्थापित हुआ था 1878 में

 

आगरा - यदि भारत में फोटोग्राफी की बात की जाय तो 1878 में स्थापित प्रिया लाल फोटो स्टूडियो को शायद ही कभी भुलाया जा सके। 136 वर्ष पूर्व प्रिय लालजी ने फोटो क्लिक करना तब शुरू किया जब भारत में फोटोग्राफी अपनी प्रारंभिक अवस्था में थी। वर्तमान में  प्रिय लाल परिवार की छठी पीढ़ी द्वारा फोटोग्राफी किया जाना अब भी जारी है। यह  स्टूडियो वास्तव में खास आकर्षण रखता है। उन्होंने शादी समारोहों से सबसे कीमती तस्वीरें लेने के लिए भारत में ही नहीं  दुनिया भर में यात्रा की । इसकी शैली को कल्पना की समकालीन और चित्रांकन शैलियों के बीच एक संलयन के रूप में वर्णित किया जा सकता है और फिल्म के प्रति इसका दृष्टिकोण फोटोजर्नलिस्ट की तरह  कहानी कहने वाला है। प्रिया लाल ने आगरा की कई तस्वीरें क्लिक की थीं और उन्हें इंग्लैंड की महारानी को भेंट किया था। स्टूडियो ने हर प्रसिद्ध व्यक्ति जैसे नेहरू , इन्दिरा गाँधी अमिताभ बच्चन आदि  को अपने कैमरे से क्लिक किया है ।