31 जनवरी 2022

बघेल के खड़े होने से अखिलेश की राह उतनी आसान नहीं होगी

 

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के उम्मीदवार बनने से लगता है कि अखिलेश जी की राह उतनी आसान नहीं होगी, जितनी पहले मानी जाती थी। श्री बघेल के बीजेपी उम्मीदवार बनने से  करहल विधानसभा सीट पर 'लड़ाई' को दिलचस्प बना दिया है। यादव परिवार का मज़बूत गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट पर उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जीत काफी आसान मानी जा रही थी, लेकिन बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री व आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल को प्रत्याशी घोषित कर इस मुकाबले को रोमांचक बना दिया है । लगता  है कि समाजवादी पार्टी में रहे एसपी सिंह बघेल के आने से अखिलेश की राह उतनी आसान नहीं होगी, जितनी पहले मानी जाती थी।