सुमित घोष,सुश्रीदीपिका मित्तल,
एवं श्री अजय रंगीला |
डिजिटल करेंसी साबित होगी सरकार के द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम
आगरा: कंप्यूटर हार्डवेयर ट्रेड के प्रमुख कारोबारी एवं भारतीय जनता पर्टी पुराने नेता अजय रंगीला ने कहा है कि कौरोना काल के तीसरे चरण के समापन की ओर अग्रसर दौर में आया केन्द्रीय बजट एक सामायिक जरूरतों को दृष्टिगत तैयार किया गया आर्थिक दस्ताबेज है। आयेकर की छूट भले ही इस बार नहीं बढी हो किन्तु अपरोक्ष रूप से जनता को काफी रियायतें दी गयी हैं।किसान की उपज एम एस पी की दर पर खरीदने के लिये अधिक धन आवंटन एक महत्वपूर्ण कदम है।कापोरेट टैक्स की दर में कमी से नये निवेश संभावनाये व्यापक होंगी,जिससे रोजगर की स्थिति में भी सुधार आयेगा ।अपनी बजट प्रतिक्रिया में उन्होंने यह भी कहा कि अगर घरेलू गैस सिलैंडर के दामों को कम करने के लिये प्रयास किया जाये तो जनता अपने लिये इसे बडी राहत मानेगी।
आगामी 25 सालों की बुनियद
सी ए दीपिका मित्तल ने कहा है कि केन्द्रीय बजट में प्रत्यक्ष सबको भले ही उनका मनमाफिक नहीं मिल पाया हो किन्तु एक ऐसी बुनियद रख गयी है,जिसका अर्थव्यवस्था पर अगले पच्चीस साल तक सकारात्मक प्रभाव रहेगा। उन्हों ने कहा कि वित्तमंत्री ने इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी है। किसान, रोजगार, मकान और शिक्षा आदि केसंबंध में कई बड़ी घोषणाएं की है।उन्हों ने कहा है कि इस बार आयकर में कोई छूट बझोत्तरी नहीं की गई है लेकिन इसके बावजूद दिव्यांग के माता - पिता को टैक्स में छूट सराहनीय कदम है। उन्होंने उम्मीद जतायी है कि बिटकॉइन से निपटने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए रिजर्व बैंक डिजिटल रुपया 2022-23 में शुरू करेगा। यह अलग बात है कि अब क्रिप्टोकरंसी से होने वाली इनकम
पर 30 फीसदी टैक्स लगा दिया गया है और इसके अलावा वर्चुअल करेंसी पर 1% टीडीएस भी लगेगा।डिजिटल करेंसी की शुरूआत एक बडा कदम
अपने को भारत का नं.वन शार्ट वीडियों एप होने का दावा करने वाले 'चिंगारी एप' को फाऊंडर सुमित घोष ने वित्तमंत्री के द्वारा डिजिटल करेंसी शुरू किये जाने की घोषणा को एक महत्वपूर्ण कदम बताया है, उन्हों ने कहा है कि आने वाले वक्त में डिजिटल करेंसी और डिजिटल ट्रांजेक्शन की भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।उन्होने कहा कि भारत में डिजिटल करेंसी की यात्रा तो जयर शुरू हो गयी है किन्तु इसके प्रति लागों मे जागरूकता लाये जाने के लिये बहुत कुछ होना है।