4 सितंबर 2021

दिसंबर से हेलीकॉप्टर टैक्सी की शुरुआत होगी यूपी में

 

(आगरा में  हेलीपोर्ट बनकर तैयार)
यूपी सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस साल दिसंबर से हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा शुरू करेगी। सेवा आगरा से शुरू की जाएगी और बाद में मथुरा, प्रयागराज, वाराणसी और कुशीनगर तक विस्तारित की जाएगी। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा  कि अधिकांश पर्यटक, विशेष रूप से विदेशी, अच्छी कनेक्टिविटी के कारण आगरा का  ताजमहल देखने के लिए  आते हैं, लेकिन वही पर्यटक खराब कनेक्टिविटी के कारण अन्य महत्वपूर्ण  पर्यटन स्थलों को छोड़ देते हैं। ऐसे पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा एक उपयोगी सिद्ध  होगी।आगे उन्होंने कहा  कि आगरा में  हेलीपोर्ट बनकर तैयार है  किन्तु अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर हेलीपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। निजी ऑपरेटरों को अंतिम रूप देने के लिए दो सप्ताह में सलाहकार नियुक्त किये जायेंगे।