--सुप्रीम कोर्ट मानीटरिंग कमेटी के सदस्य रमन
![]() |
| एस टी पी आई के शास्त्री पुरम आगरा परिसर में रमन जी जर्नलिस्ट राजीव सक्सेना से चर्चा करते हुए। |
आगरा:साफ्टवेयर टैक्नेलाजी पार्क आगरा (एस टी पी आई आगरा) का काम महत्वपूर्ण है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाना चाहिये। इसके लिये जो भी जरूरी संसाधन और अनुमतियां चाहिये तत्काल उपलब्ध प्रदान की जायें। यह कहना है, सर्वोच्च न्यायलय के द्वारा ताज ट्रिपेजियम जोन के प्रोजेक्टों की मानीटरिंग के लिये गठित कमेटी के सदस्य श्री रमन का।
श्री रमन जो कि रविवार को शास्त्रीपुरम डी ब्लाक में एस टी पी आई साइट का जायजा लेने पहुंचे थे ,ने कहा कि आगरा में आई टी और साईबर सैक्टर के पनपने की व्यापक संभावना है,प्रदेश के वारणासी, इलहाबाद,
लखनऊ, मोरादाबाद आदि महानगरों में साफ्टवेयर टैक्नेलाजी पार्क विकासित करने के लिये साफ्वेयर टैक्नेलाजी पार्क आफ इंडिया और उ प्र इलैक्ट्रानिक कार्पोरेशन के बीच एक दशक से अधिक समय पूर्व मैमोरेंडम औफ अंडर स्टैंडिंग ( एम ओ यू) साइन हुआ था । नेशनल प्रोजेक्टस कार्पोरेशन कार्पोरेशन को इसकी ढाचागत सुविधायें विकसित करनी हैं । हालांकि इस समय उसके द्वारा काम तेजी के साथ किया जा रहा है और उसके पूरा हो जाने की संभावना भी है किन्तु पार्क में कंपनियों और निवेशकों को आकर्षित करने के लिये अब तक उ प्र सरकार या उ प्र इलैक्ट्रानिक कार्पोरेशन के द्वारा कोयी पहल नहीं की गयी है। यह उदासीनता तत्काल समाप्त कर रणनीति बनायी जानी चाहिये । उन्होंने कहा कि बाहर के निवेशकों को लाये जाने के प्रयासों के साथ ही आगरा के स्थानीय आई टी सैक्टर से जुडे टैक्नेलाजिस्टों और प्रतिष्ठानों के साथ भी संवाद स्थापित करने का प्रयास इस समय सामायिक आवश्यक्ता है।व्यापक संभावनायें
श्री रमन ने कहा कि डिफैस कॉरीडोर और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों से संबधित काफी काम शीघ्रशुरू होने हैं। इन सभी में आई टी सैक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। आगर सही प्रकार से प्रयास हुआ तो आगरा की इन कामो में बडी हिस्सेदारी रह सकती है। इसके अलावा आगरा में बडी कंपनियों के लिये ' आऊट सोर्सिंग हब' बनने की बडी संभावना भी मौजूद है।श्री रमन ने कहा कि आगरा ताज ट्रिपेजियम जोन के तहत आने वाला क्षेत्र है, तमाम रियातें दिये जाने के बावजूद यहां बहुत ही कम नये उद्योगों को शुरू होने की अनुमति मिल पाने की संभावना है। सुखद संयोग है जो कि एस टी पी आई प्रोजेकट स्वीकृत प्रोजेक्ट यहां के लिये है और काम प्रगति पर है।
श्री रमन ने कहा जब भी ताज ट्रिपेजियम जोन की मीटिंग होगी उसमें इस प्रोजक्ट को तेजी के साथ पूरा करवाने का मुददा उठायेंगे । उल्लेखनीय है कि आगरा के सांसद प्रो एस पी सिह बघेल ने भी एस टी पी आई मुख्यालय से बात कर इसे तेजी के साथ पूरा करवाने को कहा था।
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता का भी असर नहीं
अब यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले प्रोजेक्टों में जरूर शामिल कर लिया गया है किन्तु इसके बावजूद इसके पूरा होते ही यहां कंपनियों को लाने के लिये कोयी प्रयास अब तक शुरू नहीं हुआ । उ प्र सरकार बडी कंपनियों और निवेशकों को प्रदेश में लाने के लिये देश के विभिन्न अवसरों पर कई स्थानो पर जो 'शोकेस ' प्रतुत करती है उनमें अब तक आगरा के साफ्टवेयर पार्क प्राजेक्ट का उल्लेख नहीं है।
मुख्यमंत्री की ओर से अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार पिछले महीने यहां का दौरा अवश्य कर गये है किन्तु इसका इम्पैक्ट प्रोजेक्ट पर अब तक पडा नहीं दिखा।
राजा अरिदमन सिह की थी कोशिश
उ प्र शासन के कैबीनेट मंत्री के रूप में राजा अरिदमन सिह के पास उ प्र इलैक्ट्रानिक कार्पोरेशन का प्रभार भी रहा था। उसी समय आगरा ही नहीं प्रदेश भर में इलैक्ट्रानिक प्रोजेक्टों में कुछ गतिशीलता रही किन्तु उनके बाद उ प्र इलैक्ट्रानिक कार्पोरेशन की पहचान केवल माईक्रो साफ्ट के साफ्टवेयर प्रोग्राम लोड किया लैपटाप वितरण करने वाले संस्थान के रूप में ही सीमित होकर रह गयी।
उल्लेखनीय है कि इलैक्ट्रानिक ऐंड इन्फर्मेशन मिनिस्ट्री के तहत साफ्वेयर टैक्नेलाजी पार्क्स आफ इंडिया( एस टी पी आई )एक संचालित आटानामस सोसायटी है । पार्क का ढाचा खडा हो जाने के बाद उसे सोसायटी को ही फंक्शनल करना है। आगरा में भरपूर आई टी स्किल के भरपूर संख्या में युवा है। यू पी टी यू से संबद्ध सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों और अधिकांश पॉलीटेक्निकों में आई टी विभाग है।
एस टी पी से मिल सकने वाली सेवायें
उल्लेखनीय है कि एस टी पी आई अपने से पजीकृत इकाईयों को साफ्वेयर प्रौद्योगिक पार्कों को बनाये जाने का मार्ग प्रशस्त करता है। इसके अधिकार क्षेत्र में इन पार्कों के प्रोजेक्टो को उष्माये केन्द्र , हार्ड वेयर,साफ्टवेयर शत प्रतिशत डृयूटी फ्री कियाजाना, सी एस टी के लिये भुगतान की गयी राशि की प्रतिपूर्ति, निर्याात प्रमण पत्र का निर्गमान, वीडियो काफे्रंसिग, डिसास्टर रिकवरी, डाटा सेंटर, वेब होस्टिग, आदि तमाम सुविधाये उपलब्ध हो जायेंगी। जिनके लिये वर्तमान मं आगरा के आई टी सैक्टर से संबधित कारोबारी अन्य शहरों की ओर रुख करते हैं।इसी के साथ ही आई टी सैक्टर से संबधित वक्रशाप और सैमीनारें भी यहां लगातार होना शुरू हो जायेंगी। फलस्वरूप आगर का हॉस्पेलिटी के धंधे से जुडासैक्टर भी लाभान्वित हो सकेगा।अब तक इस प्रकार के आयोजनो में से ज्यादातर बैंगलूर और हैदराबाद में ही होते हैं।
एक बडा साकारात्मक कारण है दिल्ली -नोयडा की महंगी जीवन शैली से लोगों का मोह भंग होकर अन्यत्र शिफ्ट होने को प्रयसरत होते जाना।इनमें से अधिकांश की पहली पसंद आगरा ही आंकी जाती है।

