31 जनवरी 2021

आगरा के मीडिया कर्मियों के प्रमुख संगठन 'ताज प्रेस क्‍लब ' के चुनाव मार्च में

ताज प्रेस क्‍लब की अध्‍यक्ष  अनिल शर्मा की अध्‍यक्षतामें हुई बैठक
में ओम ठाकुर संजीव शर्मा, राजेश मिश्रा 
,
राजीव सक्‍सेना आदि

-- मीडिया को सशक्‍त बनायेंगे :अनिल शर्मा
 

आगरा:ताजप्रेस क्‍लब के लम्‍बे समय से लम्‍बित चल रहे चुनाव अब मार्च2021 में होंगे, इस आशय का फैसला     रविवार को क्‍लब में आयोजित क्‍लब के अध्‍यक्ष श्री अनिल शर्मा की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

 उन्‍हों ने कहा कि प्रेकर्मियों के समक्ष लगातार पेशागत चुनौतियां बढ रही हैं, कोविड 19 के दौरान लगातार जो हालात बने रहे उन्‍हें दृष्‍टिगत मीडिया कर्मियों के संगठन की मजबूती की जरूरत है। 

श्री शर्मा ने कहा कि प्रेस क्‍लब हमेशा मीडिया बंधुओं के लिये एक सशक्‍त मंच रहा है, चुनाव से यह और भी अधिक मजबूत होगा।एक जानकारी में उन्‍होंने कहा कि मार्च में चुनाव होने तक प्रत्‍येक रविवार को

दोपहर 12बजे से 2बजे तक प्रेस क्‍लब में समीक्षा बैठक होंगी, सदस्‍यता नवीनी करण और नयी सदस्‍यता के लिये आवेदन प्राप्‍त किये जायेंगे।  

अध्‍यक्ष अनिल शर्मा

आवेदनों के निस्‍तारण व चुनाव कार्यक्रम बनाने के लिये वह समितियां बनायेंगे । चुनाव कार्यक्रम और मतदाता सूची उनके द्वारा घोषित कर पूरी प्रक्रिया मार्च तक संपन्‍न करवा दी जायेगी।

क्‍लब के पर्व अध्‍यक्ष एवं वरिष्‍ठ पत्रकार श्री ओम ठाकुर ने कहा कि पत्रकारों को पूरे उत्‍साह के साथ क्‍लब को अपना सशक्‍त मंच बनाये जाने के लिये आगे आना चाहिये। उन्‍होंने उन हालातों पर भी विसतर से प्रकाश डाला जिनका सामना मीडिया बंधुओं को कोविड19 के दौरान करना पडा।उन्‍हों ने उम्‍मीद जतायी कि आने वाला वक्‍त मीडिया कर्मियों के लिये सशक्‍तीकरण और सम्‍मान के लिये एकजुटता वाला होगा।

विरष्‍ठ पत्रकार श्री राजेश मिश्रा ने कहा कि प्रेस क्‍लब से पत्रकारों का हमेशा जुडाव रहा है,यह आगरा ही नहीं मंडल की महत्‍वपूर्ण संस्‍था है। उन्‍होंने उम्‍मीद जतायी कि मीडिया कर्मियों की समस्‍याओं के समाधान  में यह अहम भूमिका निर्वाहन करेगा। वरिश्‍ठ पत्रकार श्री संजीव शर्मा ने कहा कि मीडिया में व्‍याप्‍त अनिश्‍चय की स्‍थिति एक दम दूर हो या नहीं किन्‍तु मीडिया कर्मियों के हक में पूरी मजबूती से सक्रिय रहेंगे। क्‍लब के पूर्व अध्‍यक्ष राजीव सक्‍सेना भी मीटिंग में मौजूद थे।