3 जून 2020

कोरोना संक्रमण को चुनौती देते हुए 'लॉकडाउन-5' खुलेंगे आगरा के बाजार

-  के तहत तीसरे दि‍न कमलानगर ,बल्‍केश्‍वर मार्कि‍ट मेयर के नेतृत्‍व कि‍ये गये सैनेटाइज
' पवर स्‍प्रे ' मशीन पर खुद हाथ आजमाया मेयर ने। 

आगरा। लॉकडाउन के कारण लगभग पिछ्ले ढाई महीनों से बंद पडे महानगर के बाजारों और प्रतिष्ठानों को खोले जाने को दृष्टिगत नगर नि‍गम की ओर सेविशेष सेनिटाइजेशन अभियान लगातार तीसरे दि‍न भी जारी रहा। इस अभियान के अंतर्गत शहर भर के बाजारों और धार्मिक स्थलों को सेनिटाइज किया जा रहा है। वर्तमान में  लॉकडाउन -5 की गाइड लाइन के अनुसार बाजारों के खुलने से पहले ही सैनेटाइज कि‍या जा रहा है। 
महापौर श्री नवीन जैन ने बुद्धवार के अभि‍यान की  कमलानगर क्षेत्र में खुद सैनेटाइजेशन कर शुरूआत की। सेंट्रल बैंक रोड स्थित रेमंड शोरूम पर जैसेही हाई पावर स्प्रे शुरू हुआ लोग सडकों पर नि‍कल आये।  मेयर ने नागरि‍को का अभि‍वादन स्‍वीकार करने के साथ ही सोशल डि‍स्‍टैसि‍ग  और मास्‍क का लगातार उपयोग जारी रखने का अनुरोध कि‍या। 
सैनेटाइजेशन ही नहीं सोशल डि‍स्‍टैंसि‍ग भी
कमलानगर क्षेत्र के सभी ब्लॉकों में स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सेनिटाइज करने के बाद बल्केश्वर के बाजारो में भी सेनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। खुद महापौर को सेनिटाइज करता देख मौके पर मौजूद प्रतिष्ठान स्वामी बाहर आ गए। सभी ने महापौर पर फूल बरसा कर जोरदार स्वागत सत्कार किया
आभार जताया ।
' भाग कोरोना भाग ' कमला नगर मार्कैट और बल्‍केश्‍वर कि‍या गया
संक्रमण मुक्‍त।
उन्‍होने कहा कि‍ कमलानगर मार्कि‍ट महानगगर के प्रमुख बाजरो में
शुमार है। इसलिए यहां ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। इसे देखते हुए साप्ताहिक बंदी पर भी दोबारा सैनिटेशन अभियान चलाया जाएगा। श्री जैन ने व्यापरियों से अपील की है कि सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका वह स्वयं पालन करें और ग्राहकों को भी प्रेरित करें।
इस अभि‍यान में  पार्षद सविता अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद अमित ग्वाला,पार्षद हरिओम बाबा, अमित अग्रवाल (पारुल), पंकज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनिल खरबंदा, ममता शर्मा, रवि अग्रवाल, अमित गुप्ता, अंकित कक्कड़, भूपेंदर अरोड़ा आदि‍ भी मेयर के साथ सहभागी रहे।