3 जून 2020

आगरा में कार्यनि‍ष्‍ठा की सरहाना कर सफाई कर्मि‍यों को कि‍या गया सम्‍मानि‍त

-- आधा दर्जन पार्षदों ने 'कमलेश वाटि‍का' में कि‍या था आयोजन,मेयर थे सहभागी
मेयर नवीन जैन और पार्षदगण ने पंकज माहौर, रविन्द्र चौधरी, वर्षा शर्मा,
बच्चू सिंहकि‍ये वार्ड नम्‍बर 25, 32, 70, 91,95 के सफाई कमी्र कि‍ये सम्‍मानि‍त।

आगरा। कोरोना संक्रमण के कारण लागू हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक शुरू होने के पहले चरण की पूर्व वेला में उन सफाई कम्रि‍यों को सम्‍मानि‍त कि‍या जो कि‍  शहर की सफाई व्यस्था को दुरुस्त बनाने में जुटे रहे।। मेयर श्री नवीन जैन ने औपचारि‍क सम्‍मान कार्यक्रम के तहत आधा दर्जन वार्डों से सम्‍बन्‍धि‍त सफाई कर्मि‍यों को सम्‍मानि‍त करते हुए कहा कि‍ वह नगर नि‍गम परि‍वार के मुखि‍या हैं कि‍न्‍तु यह सम्‍मान महानगर के प्रथम नागरि‍क के रूप में ही कर रहे हैं। 
श्री नवीन जैन ने कहा कि‍ नि‍गम कर्मि‍यो ‍ की सेवाओं को महानगर की जनता ने  लॉकडाउन के काल में सही प्रकार से आंका है। उनकी त्‍वरि‍तता  व गंभीरता को सरहा
  है। श्री जैन ने कहा कि‍ इस कार्यक्रम मे आधा दर्जन वाडो के सफाई कर्मि‍यों का सम्‍मान कि‍यागया है आगे इसी प्रका के अवसर आने पर  अन्‍यवार्डों के सफाई कर्मि‍यो का भी सम्‍मान कि‍या जायेगा। कि‍ये वार्ड नम्‍बर 25, 32, 70, 91,95 के सफाई कमी्र कि‍ये सम्‍मानि‍त
आधा दर्जन वार्डों के पार्षदे की थी पहल
 बुद्धवार को हुए हौसला आफजाई का सिलसिला के इस कार्यक्रम में मुख्‍य भूमि‍का बुधवार को वार्ड 25 के पार्षद पंकज माहौर, वार्ड 32 के पार्षद रविन्द्र चौधरी, वार्ड 91 की पार्षद वर्षा शर्मा और वार्ड 95 के पार्षद बच्चू सिंह की ओर से संयुक्त रूप से कमलेश वाटिका छिली ईट घटिया पर इस  सम्मान समारोह का आयोजन किया था। महापौर  ने वार्ड 25 बाग मुजफ्फर खाँ, वार्ड 32 मोती कटरा, वार्ड 91 रावत पाड़ा और वार्ड 95 धनकोट के लगभग 70 सफाई कर्मचारियों के अलावा इनके सेनिटरी इंस्पेक्टर व सुपरवाइजर को भी सम्मानित किया।
आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया। कार्यक्रमआयोजन में पार्षद पंकज माहौर, पार्षद रविन्द्र चौधरी, पार्षद वर्षा शर्मा और पार्षद बच्चू सिंह की संयुक्‍तसहभागि‍ता रही।